बिहार प्रशासन ने 17 हिंदुस्तानीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला किया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक पंकज कुमार दाराद को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), बिहार का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है़, इसके साथ ही उन्हें विधि-व्यवस्था और विशेष निगरानी इकाई के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है़. एडीजी कमजोर वर्ग डॉ. अमित कुमार जैन मद्य निषेध, बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्य भी देखेंगे.
इनके कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव
आइजी तकनीकी सेवा राकेश राठी को आर्थिक अपराध इकाई (साइबर क्राइम) के पुलिस महानिरीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है़. आइजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस रंजीत कुमार मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. बाबूराम को विशेष सशस्त्र पुलिस (उत्तरी मंडल), मुजफ्फरपुर का डीआईजी बनाया गया है़. वहीं डीआइजी सीआइडी जयंतकांत को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है़. इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में डीआईजी ईओयू मानवजीत सिंह ढिल्लो से डीआइजी मद्य निषेध का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है़.
इन अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार
डीआइजी आतंकवाद निरोधक दस्ता राजीव मिश्रा को डीआइजी मद्य निषेध का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है़. अभय कुमार लाल को डीआइजी सह उपनिदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर बनाया गया है़. डीआइजी रेल पटना तौहीद परवेज को डीआइजी सीआईडी बनाया गया है़. राजेंद्र कुमार भील को डीआइजी कार्मिक बनाया गया है़. दीपक रंजन समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3 को बटालियन 17 की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है़. राजीव रंजन को एसपी ईओयू बनाया गया है़. बीना कुमारी को एसपी रेल मुजफ्फरपुर बनाया गया है़. अशोक कुमार प्रसाद को सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण बनाया गया है़. एसपी रेल मुजफ्फरपुर विनय कुमार तिवारी का तबादला ईओयू में एसपी साइबर अभियान के रूप में किया है़, जबकि चंद्र प्रकाश को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का सहायक निदेशक बनाया गया है़.
Also Read: बिहार में IAS अफसरों का तबादला, कृष्ण कुमार बने पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव
The post बिहार में 17 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली नयी जिम्मेदारियां appeared first on Naya Vichar.