Bihar Weather: बिहार का मौसम सोमवार को फिर एकबार बिगड़ा तो मौत का तांडव भी दिखा. राजगीर समेत मध्य बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा चली. हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गयी. इस आंधी में कहीं झोपड़ी उड़ी तो कहीं तिलक समारोह के दौरान तांडव मचा. आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए.
मौसम ने तबाही मचायी, कई लोगों की मौत हुई
सोमवार को पटना में भी शाम से पहले ही रात जैसा नजारा दिखा. दक्षिण और उत्तर-मध्य बिहार में यह रफ्तार औसतन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. मौसम विभाग ने कई बार अलर्ट जारी किया. आंधी-पानी और वज्रपात की चपेट में आकर फिर एकबार कई लोगों की मौत हुई है. अरवल में वज्रपात से माता-पिता और बेटी की मौत हुई. जबकि आंधी के कारण बाढ़ में एक मासूम शिशु की मौत हो गयी जबकि अलग-अलग जगहों पर दर्जन भर लोग जख्मी हुए हैं.
ALSO READ: बिहार में वज्रपात से माता-पिता समेत दुल्हन की मौत, तिलक से ठीक पहले मिट गया पूरे परिवार का नामोनिशान
बाढ़ में झोपड़ी गिरने से मासूम की मौत
पटना के बाढ़ में एक झोपड़ीनुमा घर गिरा जिससे एक शिशु की मौत हो गयी. घटना सकसोहरा थाना क्षेत्र के बाजार का है. जहां प्रशासनी जमीन पर झोपड़ी बनाकर मोहम्मद तारा नाम का एक शख्स परिवार के साथ रहता था. उसकी झोपड़ी आंधी में गिर गयी. इसकी चपेट में दो शिशु आ गए. जिसमें एक शिशु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक शाहबाज महज 15 महीने का था.
तिलक समारोह में आंधी ने मचायी तबाही, 9 जख्मी
बिहटा आइआइटी थाना के कुंजवा गांव में भी हादसा हुआ. यहां मोहन विश्वकर्मा के बेटे रौशन कुमार का तिलक समारोह था. जहां पंडाल और रेलिंग के साथ करकट की छत भी ढह गयी. नौ लोगों की हालत इस हादसे में गंभीर है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
The post बिहार में 70 के रफ्तार से चली आंधी ने मचायी तबाही, झोपड़ी उड़ने से मासूम की मौत appeared first on Naya Vichar.