Accident News: बिहार के किशनगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई है. यह हादसा एनएच 27 पर बस स्टैंड के पास हुआ जब एक ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को ठोकर मार दी. बता दें कि तीनों इंटर की परीक्षा देने किशनगंज आये हुए थे. यहां से लौटने के क्रम में तीनों दोस्तों को एनएच 27 पर ट्रक ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज थी.
घटना के बाद ट्रक चालक हुआ फरार
इस घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी जैस ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. बंता दें कि कटिहार के बलरामपुर निवासी आदित्य नारायण अपने दोस्तो के साथ किशनगंज इंटर की परीक्षा देने आये थे. वापस लौटते समय बस स्टैंड के समीप ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
Also Read: जान का दुश्मन बना बचपन का जिगरी दोस्त, बातचीत करने के दौरान सिर में मारी गोली
तीनों दोस्तों की उम्र 18 से 19 साल
स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों दोस्त की उम्र 18 से 19 साल के आसपास है. मृतकों में एक युवक की पहचान आदित्य नारायण और दूसरे की पहचान सुजल के रूप में हुई है. ये कटिहार जिले के बलरामपुर के रहने वाले थे. एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आदित्य नारायण की मां सुनीता देवी ने बताया कि उनका बेटा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आया था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
The post बिहार मे दर्दनाक सड़क हादसा, इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे तीन दोस्तों को ट्रक ने कुचला appeared first on Naya Vichar.