Bihar Train News: बिहार-यूपी की ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह भी सक्रिय रहते हैं. होली का त्योहार नजदीक है और दूसरे राज्यों में रहने वालों की भीड़ फिर से ट्रेनों में दिखेगी. विशेष मौके पर ये गिरोह और अधिक एक्टिव दिखते हैं. गोपालगंज में रेल पुलिस ने एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो रेलयात्रियों को नशा खिलाकर उनका सामान लूटते थे. पुलिस के सामने उन्होंने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
नशाखुरानी गिरोह के दो बदमाश धराए
थावे रेल पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है. दोनों मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं. जीआरपी ने जब दोनों की तलाशी ली तो इनके पास से नशे की गोलियां, मोबाइल और यात्रियों से लूटे हुए सामान वगैरह भी बरामद किए गए हैं. होली और ईद को देखते हुए जीआरपी ने निगरानी तेज की है जिस दौरान संदेह होने पर दोनों धरा गए.
ALSO READ: Bihar News: बिहार में विदा होकर ससुराल आ रही दुल्हन को काल ने घेरा, बाल-बाल बची दो दूल्हे की भी जान
यात्रियों से लूटा हुआ सामान मिला
रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बतायी कि मो. सदरे आलम और महताब आजम दोनों मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. पूछताछ में बताया कि ये नशाखुरानी गिरोह के सदस्य हैं. इनके पास से दो ट्रॉली बैग, दो पिट्ठु बैग, आठ मोबाइल, नशा वाली 50 गोलियां और चाय पिलाने वाला थर्मस मिला है. यात्रियों से लूटा हुआ सामान इनके पास से बरामद हुआ है.
एक साल से यात्रियों को लूटता रहा, ट्रेन का टिकट भी बरामद
दोनों बदमाश के पास लखनऊ से गोरखपुर का टिकट बरामद हुआ है. दोनों बदमाश मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, छपरा, सुगौली, लखनऊ, गोरखपुर आदि स्टेशनों पर करीब एक साल से यात्रियों को नशा खिलाकर लूटते थे. पूछताछ के दौरान मो. सदरे आलम ने बताया कि उसने सुगौली स्टेशन से यात्रियों से मोबाइल-लैपटॉप वगैरह लूटकर तबरेज आलम को बेचा.
यात्रियों से नजदीकी बढ़ाकर चाय में मिलाता था नशा
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि वो यात्रियों से पहले मेल-मिलाप करके नजदीकी बढ़ाते हैं. उसके बाद चाय में नशे की गोली देकर उन्हें बेहोश कर देते हैं और फिर उनका सामान लेकर अगले स्टेशन पर उतर जाते हैं. उसके बाद दूसरे यात्रियों को ये टारगेट करते हैं और अपना शिकार बनाते हैं.
The post बिहार-यूपी की ट्रेनों में रहें सतर्क! बगल में बैठा है बदमाश, नशे की गोली से बेहोश करके लूट लेता है सामान appeared first on Naya Vichar.