नया विचार
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा वोट दे सकेंगे। इसके लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाना होगा। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की पंजीकरण के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर रखी है। इन तारीखों को 18 वर्ष पूरा करने वाले लोग मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले ही दे सकते हैं। इसके लिए वोट हेल्पलाइन या voters.eci. gov.in के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं। आवेदन करने वाले का मतदाता सूची में नाम जुड़ जाएगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ऐसे लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने की अपील की है।
वर्तमान में पटना जिले में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 47,075 है। ये सभी पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे। 7 जनवरी को जारी मतदाता सूची के मुताबिक जिले में मतदाताओं की संख्या 50,03,061 है। सबसे अधिक 30 से 39 वर्ष के 12,22,468 मतदाता हैं। दूसरे नंबर पर 40 से 49 वर्ष के बीच वाले उम्र की मतदाता है। इनकी संख्या 11,58,224 है। तीसरे नंबर पर 50 से 59 वर्ष के बीच वाले मतदाता है। इनकी संख्या 8,21,868 है।