नया विचार समस्तीपुर– बिहार प्रशासन के भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी आज समस्तीपुर पहुंचे । जहां आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं । पीएम मोदी के दौरे को लेकर आज जिला भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे ।इसी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया । मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायती राज दिवस के मौके पर बाबा विदेश्वर नाथ की धरती, मधुबनी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । बिहार को बहुत कुछ मिलने वाला भी है ।सभी पंचायती राज से जुड़े जन प्रतिनिधियों को आमंत्रण दिया गया है क्योंकि यह प्रशासनी कार्यक्रम है ।जहां प्रधानमंत्री पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे ,वार्ता करेंगे ।जिससे सभी पंचायतीराज से जुड़े जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना है ।बड़े सौभाग्यशाली है कि हमारे एनडीए के प्रधानमंत्री हैं तो हम लोग भी तैयारी कर रहे हैं कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर रहे हैं । इसी आमंत्रण के तहत समस्तीपुर पहुंचे हैं। संजय सरावगी की ने कहा की 2025 में हम लोग फिर एक बार नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे । आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन के स्व घोषित मुख्यमंत्री दिल्ली में जाकर चरण स्पर्श कर रहे हैं । विपक्ष के लोग ही मुसलमान को बरगलाने और तुष्टिकरण की नेतृत्व करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक का सबसे बड़ा ही हितैसी हैं । साथियों उन्होंने कहा कि देश की ऐसी प्रधानमंत्री हैं अटल जी को छोड़कर की सभी दिनों में जनता के लिए मौजूद रहते हैं जनता के बीच जाकर संबोधन करते हैं पहले के प्रधानमंत्री सिर्फ चुनाव के समय भाषण किया करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है वह सभी जगह चुनाव से पहले भी जाते हैं ।