बिहिया.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया चौरास्ता से बिहिया के बीच धर्मकांटा के समीप सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव के कारण माल लदा ऑटो पलट गया. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन घटना को लेकर कुछ देर तक स्टेट हाइवे पर यातायात बाधित रहा. बाद में ऑटो चालक व स्थानीय लोगों द्वारा ऑटो पर लदे माल को निकाला गया और ऑटो को सीधा कर हटाया गया तब जाकर यातायात परिचालन सामान्य हो पाया. मालूम हो कि स्टेट हाइवे पर धर्मकांटा के समीप नगर पंचायत के नाली के पानी से जलजमाव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है जिसके कारण सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. उक्त गड्ढे व जलजमाव के कारण आधा दर्जन से अधिक लोग दुर्घना में अपनी जान गंवा चुके हैं तथा कई लोग जख्मी हो चुके हैं. गुरूवार को भी उक्त जगह पर नाली के पानी और बारिश के पानी के कारण स्थिति बदहाल दिखी जहां लोगों का स्टेट हाइवे पर पैदल चलना भी दुभर रहा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर बने गड्ढे में पलटा माल लदा ऑटो appeared first on Naya Vichar.