फुलवारीशरीफ. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण में पहली ईंट रखने वाले राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी पूर्व विधान परिषद कामेश्वर चौपाल के बेऊर थाना अंतर्गत उनके मकान में भीषण चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया. चोरी की यह वारदात ऐसे समय में हुई जब हाल ही में पूर्व विधान परिषद सदस्य कामेश्वर चौपाल के आकस्मिक निधन के बाद पूरे परिवार के लोग पैतृक गांव श्राद्ध कर्म के लिए सुपौल गये थे. परिवार के लोग जब पटना पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जाता है कि श्रीराम मंदिर निर्माण अभियान के दौरान उन्हें जितने भी महंगे गिफ्ट मुकुट और अन्य कीमती समान मिले थे सब बेऊर के इसी मकान में रखा था जो चोर लेकर फरार हो गये. साथ ही उनकी बहू और बेटे बेटे के कीमती जेवरात अन्य सामान भी चोर उड़ाकर लेकर चंपत हो गये. इस बारे में पूर्व विधान पार्षद के बेटे विवेकानंद ने बताया कि उनके पिता काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. अचानक निधन के बाद परिवार के लोग पैतृक गांव सुपौल गये थे. यहां बेऊर में उनका मकान खाली देख चोर प्रवेश कर गये. स्वर्गीय कामेश्वर चौपाल के घर चोरों ने धावा बोल कर उनके कीमती सामान बेटे-बहू के कीमती जेवरात और उनकी आरएसएस और राम मंदिर निर्माण अभियान की यादों को चुरा लिया. परिवार के सदस्य के अनुसार चाेरों ने करीब पचास लाख की संपत्ति चुरा कर निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद के घर चोरी appeared first on Naya Vichar.