रांची : झारखंड में अमन साव के एनकाउंटर का पक्ष और विपक्ष दोनों ने स्वागत किया है. भाजपा विधायकों ने झारखंड के डीजीपी कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा है कि अपराधियों के साथ यही हश्र होने चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने इस पूरे मामले पर बयान दिया कि अगर कोई अपराधी पुलिस से हथियार छीनकर भागने का कोशिश करता है तो हमारे जवान हाथ पर हाथ धरे तो बैठे नहीं रह सकते न. इस तरह के खतरनाक गैंगस्टर के साथ यही होना चाहिए. वहीं, अमित यादव ने पुलिस की इस कार्रवाई को मर्दों वाली बात बतायी है.
अमन साव जैसे अपराधियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी की तरह अन्य विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमन साव जैसे अपराधियों के साथ ऐसी ही होना चाहिए. अगर पुलिस पर गोलीबारी होती है तो वह भी हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकती. वहीं, विधायक अमित यादव ने कहा कि डीजीपी की यह कार्रवाई मर्दाना वाला है. यूपी का यह मॉडल बहुत पहले ही अपनाना चाहिए था. हम पुलिस और प्रशासन के इस कार्य का समर्थम करते हैं. वहीं हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने भी इस कार्रवाई का स्वागत किया है.
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : Golden Passport: वानुआतु ही नहीं ये देश भी देते हैं स्थायी निवास और नागरिकता
रयू राय ने मामले पर प्रशासन से मांगी जानकारी
बता दें कि सदन में भी इस मुद्दे को विधायक सरयू राय ने उठाया था. उन्होंने कहा था कि प्रशासन को इस पूरे एनकाउंटर के बारे में विस्तृत सदन में बताना चाहिए. वहीं मंत्री सुदिव्य सोने झारखंड में कानून का राज है. और पुलिस अपने तरीके से इसे लड़ रही है. उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा में गोली चलाना गलत नहीं है. जो लोग कानून व्यवस्था से ऊपर खड़े होंगे उसे हमारी पुलिस इसी तरह निपटेगी.
झारखंड की समाचारें यहां पढ़ें
The post बीजेपी ने एक दिन पहले डीजीपी की कार्यशैली पर उठाया था सवाल, अब पढ़ रहे तरीफ के कसीदे appeared first on Naya Vichar.