Bokaro Accident: बोकारो के फुसरो-नावाडीह मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. कोदवाडीह और बगजोबरा के बीच तेज रफ्तार इनोवा कार ने पीछे से टेंपु को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे टेंपु सड़क किनारे बीस फीट गहरे गढ्ढे में पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में टेंपु में सवार बोकारो के कुर्मीडीह निवासी 26 साल के असलम अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. टेंपु में सवार चालक नावाडीह निवासी भिखारी अंसारी के पुत्र बबलू अंसारी समेत छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों के सहयोग से लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. विजेता ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, चास भेज दिया. हादसे की सूचना मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, सब-इंस्पेक्टर राजीव रंजन, शमीम अंसारी, बंधन भगत और उदय महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक का शव और टेंपु को जब्त कर लिया.
Also Read: IED विस्फोट में घायल जवान शहीद, विधायक के भाई समेत दो लोगों का इलाज जारी
प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत स्थानीय नेता भी पहुंचे अस्पताल
इसके बाद बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, जेएलकेएम के संदीप झारखंडी, गणेश प्रसाद महतो, झामुमो के गणेश प्रसाद पारो, तुलसी महतो, नावाडीह मुखिया किरण देवी, पंसस निर्मल महतो सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना.
बिनोद चौक से फुसरो की ओर जा रहे थे टेंपु में सवार लोग
जानकारी के अनुसार, नावाडीह के बिनोद चौक से फुसरो की ओर जा रही टेंपु में सवार लोग यात्रा कर रहे थे. जैसे ही टेंपु ने बगजोबरा पुल पार किया, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही इनोवा कार (जेएच 15 वी 5199) ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे टेंपु असंतुलित होकर गहरे गढ्ढे में जा पलटी.
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भेजा गया सदर अस्पताल
घायलों में हजारीबाग के बरही निवासी डोली देवी (32), बेरमो कुड़पनिया की सुशीला देवी (55), जरीडीह बस्ती की रीता देवी (40), शीतल कुमारी (16), चंद्रपुरा की रजनी देवी (50) और कोडरमा निवासी अनिल ठाकुर (35) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया.
इनोवा कार का चालक कार पीछे करके भागने का किया प्रयास
हादसे के बाद इनोवा कार का चालक वाहन पीछे कर भगाने का प्रयास करते हुए कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार खड़ा कर फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कार को विद्यालय से जब्त कर थाना ले आई.
Also Read: राहुल दुबे गैंग पर लातेहार पुलिस का शिकंजा, हथियारों और बम के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
The post बीस फीट गहरे गढ्ढे में टेंपु के पलटने से 1 की मौत, 6 घायल, तेज रफ्तार इनोवा बनी हादसे की वजह appeared first on Naya Vichar.