4 aप्रतिनिधि, सिकटी सिकटी प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सदस्यों को नामित किया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली एनडीए प्रशासन द्वारा प्रखंड के कार्यकर्ताओं को बड़ा नेतृत्वक तोहफा दिया है. कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर एनडीए के 15 सदस्यों को मनोनीत किया है. अध्यक्ष पद पर भाजपा के सिकटी मंडल अध्यक्ष गणेश शंकर राय, उपाध्यक्ष पद पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष भवेश राय सहित 15 सदस्यों का मनोनयन किया गया है. जिसमे सदस्य पद पर बरदाहा मंडल अध्यक्ष कुमोद झा, पूनम देवी, रामसेवक सरदार, अजय मंडल, हरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार झा, धनंजय कुमार, योगेंद्र विश्वास, सुदीप राय, मनोज कुमार मंडल, अनवार आलम, समीना खातून व घनश्याम मंडल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति का गठन appeared first on Naya Vichar.