बुंडू.
रेलाडीह गांव में स्व. पंचानन साहु की पुण्यतिथि के अवसर पर 21 से 27 अप्रैल तक चलने वाले नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ की शुरुआत रविवार को कलश यात्रा के साथ हुई. गांव की गलियों में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला. कलश यात्रा के बाद विधिवत आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्त्रीएं, पुरुष व युवाओं ने पारंपरिक परिधान में भाग लिया. श्रीमद्भागवत कथा का वाचन अयोध्या से पधारे कथा वाचक पंडित आचार्य संतोष द्विवेदी महाराज करेंगे. कथा में भजन मंडली का नेतृत्व पंडित रवि ठाकुर और मनु ठाकुर करेंगे. कार्यक्रम में जैक सदस्य डॉ राधा रमन साहु, आइपीएस अधिकारी डॉ विमल कुमार, संयोजक राजेश कुमार चौधरी, डॉ तापस मंडल, उत्तरा देवी, सीमा साहु, अनल कुमार, प्रीति साहु, राखी साहु, राजेंद्र प्रसाद साहु, जगत पातर मुंडा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बुंडू में श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ appeared first on Naya Vichar.