मेदिनीनगर. पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता ने कहा कि मनातू थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची ने आत्महत्या कर ली है. घटना का कारण सोशल मीडिया पर उसकी फोटो का वायरल होना और जबरन शादी का दबाव बनाना बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिलावर खान नामक युवक ने नाबालिग पर शादी के दबाव को लेकर फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस घटना के बाद नाबालिग ने मानसिक तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया. पूरे मामले में आरोपी युवक व उसकी चचेरी बहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विधायक ने कहा कि अमानवीय व शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि बेटियों की गरिमा, सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने प्रशासन से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: विधायक appeared first on Naya Vichar.