जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समिति (स्केल ऑफ फाइनांस) की बैठक हुई. तकनीकी समिति के समक्ष विभिन्न फसलों, सब्जी, मत्स्य पालन एवं पशुपालन के लिए स्केल ऑफ फाइनेंस से संबंधित दर निर्धारण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित मजदूरी दर में वृद्धि के फलस्वरूप स्केल ऑफ फाइनेंस के सभी फसलों में अल्प मूल्य वृद्धि कर प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिस पर सबों ने सहमति प्रदान की. वहीं सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि किसानों को अनावश्यक रूप से बैंक शाखा में परेशान नहीं किया जाय एवं केसीसी ऋण ससमय दें. क्योंकि कृषि मौसम आधारित होता है. समय निकल जाने के बाद पूंजी उपलब्ध कराने पर भी उसकी भरपाई नहीं की सकती है. गाय, बकरी, मुर्गी एवं बत्तख पालन तथा मिश्रित मत्स्य पालन, मत्स्य बीज उत्पादन एवं जलाशय में केज द्वारा मत्स्य पालन के लिए उपलब्ध प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, डीएओ लव कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बैंक किसानों को समय से दे केसीसी ऋण : डीसी appeared first on Naya Vichar.