रामगढ़. यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में दो दिवसीय बैंक की हड़ताल 23-24 मार्च को होगी. इस हड़ताल में देश के विभिन्न बैंकों के नौ यूनियनों के कर्मी व पदाधिकारी एक साथ हड़ताल पर जायेंगे. इस हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी बैंक व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंककर्मी भी शामिल होंगे. रामगढ़ जिला में भी इस दो दिवसीय हड़ताल की तैयारी की गयी है. बैंक की हड़ताल को लेकर यूएफबीयू के रामगढ़ रिजन के सचिव राजप्रकाश सिंह ने जानकारी दी. बताया कि यूएफबीए 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी में है. देशव्यापी बैंक हड़ताल 23 व 25 मार्च को होगी. रामगढ़ जिले के बैंकों पर भी हड़ताल का जोरदार असर दिखेगा. हड़ताल में सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती करने, अस्थाई को नियमित करने, बैंकिंग उद्योग में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह करने, आठवें संयुक्त नोट के उल्लंघन मं पीआईएल व कार्य निष्पादन समीक्षा पर जारी प्रशासनी निर्देशों को वापस लेने, ग्राहकों द्वारा सार्वजनिक हमले के विरुद्ध बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में कर्मचारी निदेशकों के पद को भरने, आइबीए के पास लंबित मुद्दों का निष्पादन करने, प्रशासनी कर्मचारियों की तरह ग्रेच्युटी रकम 25लाख बढ़ाकर आयकर की छूट देने, बैंककर्मियों को रियायती शर्तों पर दिये जानेवाले स्टाफ कल्याण लाभों पर आयकर नहीं वसूलने, आईडीबीआई की 51 प्रतिशत इक्विटी पूंजी प्रशासन के पास रखने, बैंकों में स्थायी नौकरियों की आउट सोर्सिंग का विरोध, बैंकिंग उद्योग में अनुचित श्रम व्यवहार का विरोध व डीएफएस के द्वारा बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों की सेवा शर्तों में द्विपक्षीय समझौता के नीतिगत मामलों में हस्तक्षेप का विरोध करने की मांग शामिल है. संघ के डिप्टी जेनरल सेक्रेट्री रांची जोन के गौतम घोष ने बताया कि 18 मार्च को सेंट्रल लेबर कमिशन की बैठक में सभी मांगों पर चर्चा की गयी. जिसमें सहमति नहीं बनी है. एक बार फिर से 21 मार्च को सीएलसी कार्यालय में इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन आईबीए व नौ बैंक यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता होगी. इसी दिन ऑल स्टेट हेड क्वार्टर में रैली निकलेगा. 22 व 23 मार्च को शनिवार व रविवार की छुट्टी है. 23 की रात्रि से 25 मार्च की रात्रि तक 48 घंटे की हड़ताल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बैंक हड़ताल 23-24 मार्च को, रामगढ़ जिला में इसका व्यापक असर दिखेगा appeared first on Naya Vichar.