– चालक की केबिन में फंसे रहने से हुई मौत – गैस कटर से केबिन को काटकर चालक के शव को बाहर निकाला गया कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज में शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे कटिहार-गेड़ाबाड़ी एनएच- 81 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बैरियर पर खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाली ट्रक का पूरा केबिन ही क्षतिग्रस्त हो गया. चालक की मौत दबने से हो गयी. हृदयगंज में निगम का बैरियर कटता है. वहां एक ट्रक खड़ी थी. पीछे से आती डीसीएम ट्रक ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि पीछे वाली ट्रक का पूरा कैबिन हीं क्षतिग्रस्त होकर आगे वाले ट्रक में घुस गया. ट्रक चालक केबिन में घायल अवस्था में फंस गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सहायक थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गैस कटर की मदद से ट्रक के केबिन वाले हिस्से को काटकर चालक को बाहर निकाला. लेकिन उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन के हिस्सों को मुख्य मार्ग से हटाया. मृतक चालक की पहचान दिलीप कुमार (25) पिता राजबल्लभ सिंह नालंदा थाना दीपनगर निवासी के रूप में किया गया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बैरियर वसूली को लेकर हुई दुर्घटना स्थानीय लोगों एवं वहां मौजूद चालक की माने तो बैरियर वसूली के कारण पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बैरियर के पास खड़ी ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती है. बैरियर के लिए अचानक गाड़ी को रोकते हैं. इसी दौरान पीछे वाली गाड़ी अगर नियंत्रण खो दिया तो उसकी दुर्घटना हो जाती है. बैरियर को लेकर किसी प्रकार का बोर्ड भी लगाया नहीं गया है. साथ ही कोई अलग लेन भी नहीं दिया गया है. जिस कारण वहां मौजूद कर्मी बीच सड़क पर गाड़ी को रोकते हैं और यही वजह है कि दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. वार्ड संख्या 6 के निगम के वार्ड पार्षद रेखा देवी ,पूर्व निगम पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, राकेश कुमार, अंकित गुप्ता सहित अन्य स्थानीय निवासियों ने बैरियर हटाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बैरियर में खड़ी ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर appeared first on Naya Vichar.