कटिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारियों ने कटिहार में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन अमरेश चौधरी उर्फ अमरजीत की हत्या पर रोष व्यक्त किया है. साथ ही उनलोगों ने हत्यारों को जल्द पकड़ने व इस हत्याकांड की जांच की मांग पुलिस प्रशासन की है. बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की सचिव स्मिता कुमारी ने कहा कि बिहार में बॉक्सिंग के विकास में अमरेश चौधरी का अहम योगदान रहा है. खिलाड़ी के रूप में उन्होंने राष्ट्रीय पदक जीता था. इसके अलावा सिक्स विक्स एनआईएस कोच और राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी भी थे. उन्होंने कहा कि अमरेश चौधरी के कामों को भूलाया नहीं जा सकता है. बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारियों ने बिहार प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों को जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और साथ ही हत्याकांड की जांच हो.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बॉक्सर अमरेश की हत्या पर बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार ने जताया रोष appeared first on Naya Vichar.