Jharkhand DGP to Naxals| बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ भाकपा माओवादियों की मुठभेड़ में 8 नक्सलियों की मौत पर झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. डीजीपी अनुराग कुमार गुप्ता ने 8 नक्सलियों को मार गिराने पर सुरक्षा बलों को शाबाशी देते हुए नक्सलियों को चेतावनी दी है कि वे हथियार छोड़ दें. पुलिस के सामने सरेंडर कर दें. अगर वे सरेंडर नहीं करेंगे, तो पुलिस उनके हर ठिकाने से वाकिफ है. उनकी हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है. हथियारों के साथ घूमने वाले एक-एक नक्सली का यही अंजाम होगा.
डीजीपी बोले- हमारे जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया
झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सोमवार को बोकारो में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में हमारे जवानों और सुरक्षा बलों ने मिलकर 8 माओवादियों को मार गिराया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से सुरक्षा बलों को 4 इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल मिले हैं.
मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों में 3 शीर्ष माओवादी
डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के 3 शीर्ष नक्सलियों विवेक उर्फ प्रयाग मांझी, अरविंद यादव और साहेबराम मांझी को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में जेजे (झारखंड जगुआर), झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल थे.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुबह 5:30 बजे लुगु पहाड़ की तलहटी में शुरू हुई मुठभेड़
डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में रांची में कहा कि लुगु बुरू पहाड़ की तलहटी में पहली गोलीबारी सुबह 5:30 बजे हुई. मुठभेड़ डेढ़ से दो घंटे तक चली. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो जवानों को 8 नक्सलियों के शव और उनके पास से कई हथियार मिले. पुलिस महानिदेशक ने एक बार फिर कहा कि नक्सली अगर शांति चाहते हैं, तो वे समर्पण कर दें. झारखंड प्रशासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो पुलिस उन्हें अपनी गोलियों का निशाना बनायेगी.
इसे भी पढ़ें
बोकारो मुठभेड़ पर बोला गृह मंत्रालय- नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के अभियान को मिली बड़ी सफलता
Watch Video: एंटी नक्सल ऑपरेशन में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता, 8 नक्सली ढेर, फिर हुई 2 राउंड फायरिंग
Video : बोकारो में भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी प्रयाग उर्फ विवेक समेत 8 नक्सली ढेर
Naxal Encounter: लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 9 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना
The post बोकारो मुठभेड़ के बाद डीजीपी की चेतावनी- हथियार के साथ सरेंडर कर दें नक्सली, नहीं तो मारे जायेंगे appeared first on Naya Vichar.