पतरातू. पतरातू थाना क्षेत्र के बिंजा पुल के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मैकलुस्कीगंज निवासी विकास गोप की मौत हो गयी. दुर्घटना बिंजा पुल के समीप तीखे मोड़ पर हुई. बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. विकास अपनी पत्नी व शिशु को बाइक से लेकर भुरकुंडा इलाज कराने आया था. वापस जाने के क्रम में यह घटना घटी. बोलेरो (जेएच01इपी-1581) चालक बचरा का रहने वाला है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों समेत परिजनों ने पतरातू-खलारी मार्ग को जाम कर दिया. पतरातू पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी थी. समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बोलेरो के धक्के से बाइक सवार की मौत, विरोध में सड़क जाम appeared first on Naya Vichar.