नया विचार मोरवा ।नरक निवारण चतुर्दशी के अवसर पर ऐतिहासिक बाबा खुदनेश्वर स्थान श्रद्धालुओं द्वारा बोल बम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। अहले सुबह से श्रद्धालुओं द्वारा बाबा खुदनेश्वर के स्वयंभू मनोकामना ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक शुरू कर दिया गया। बाबा खुदनेश्वर के शिवलिंग के साथ ही, माता पार्वती,भगवान गणेश, कार्तिक,भैरव, हनुमान जी, सिद्धिदात्री माता, भगवान विष्णु लक्ष्मी तथा द्वादश ज्योतिर्लिंगों पर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया। मौके पर न्यास समिति अध्यक्ष ईन्द्रदेव शर्मा, जगदीश झा, विभूति नाथ झा, गंगा प्रसाद मिश्र,अमित कुमार झा, चंदन कुमार झा, सुशील कुमार वर्मा सहित मंदिर न्यास समिति सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा था।