बौंसी. बौंसी बाजार के व्यवसायी पुत्र और अद्वैत मिशन के होनहार छात्र ने सीएसआइआर 95 वां तथा आइआइटी गेट में 143वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. मालूम हो कि बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के अमरजीत मिश्रा और अर्चना कुमारी के पुत्र अभिजीत मिश्रा ने हिंदुस्तानीय वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद 2025 की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 95 तथा आइआइटी द्वारा आयोजित गेट 2025 की परीक्षा में पूरे हिंदुस्तान में 143वां स्थान प्राप्त किया है. इनके पिता बौंसी बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं. जबकि मां बाराहाट अस्पताल में ही ए ग्रेड नर्स के पद पर कार्यरत हैं. बेहतरीन रैंक लाकर उत्साहित छात्र ने बताया कि बेंगलुरु के आइआइएससी जो कि पूरे हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ रिसर्च संस्थान है, इसमें उन्हें रिसर्च करने के लिए साक्षात्कार हेतु बुलाया गया है. इसके अलावे आइआइटी ने भी उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया है. मालूम हो कि छात्र ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी से अपनी पढ़ाई जारी रखी है. स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में अभी छात्र फाइनल सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है. छात्र की पढ़ाई मंदार तराई में अवस्थित अद्वैत मिशन से हुई है. छात्र ने बताया कि उसकी सफलता का श्रेय दादी प्रतिमा मिश्रा, नाना वेदानंद ठाकुर, नानी ललिता देवी, माता-पिता के साथ-साथ अद्वैत मिशन मंदार विद्यापीठ के गुरुजनों का भी है. छात्र की सफलता पर संस्था के अध्यक्ष अरविंदाक्षण मडंबत ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे एक सफल वैज्ञानिक के पद पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बौंसी के अभिजीत ने आइआइटी गेट में 143वां रैंक किया हासिल appeared first on Naya Vichar.