बौंसी. आगामी ईद, चैती नवरात्र व रामनवमी पर्व में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है. जुलूस में डीजे नहीं बजे इसके लिए बौंसी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने आठ डीजे सेट को जब्त किया है. शुक्रवार को प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति समिति की बैठक में डीजे संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया था कि डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर डीजे बजाते कोई पकड़ा जाता है तो संबंधित पर कार्रवाई की जायेगी. रामनवमी के जुलूस में प्रतिबंधित हथियार लहराने, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस लगातार इस पर नजर बनाये हुए है. बताया गया कि जुलूस के पहले ही डीजे सेट को जब्त कर लिया गया है. त्योहार समापन के बाद जब्त डीजे सेट सभी डीजे संचालकों को वापस लौटा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बौंसी पुलिस ने थाना क्षेत्र से आठ डीजे को किया जब्त appeared first on Naya Vichar.