नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग स्थित चौरसिया टोला के वार्ड 16 में मंगलवार की शाम तीन दिवसीय सोखा शंभू महाकुंड यज्ञ का समापन हो गया। इस महाकुंड यज्ञ में 20 क्विंटल साकल चंदन, बरगद,गूलर, बेल ,चीरचीरी,आम, अकोन,शनि एवं पीपल की लकड़ी के साथ 10 टीन घी के साथ प्रज्वलित अग्नि में भगतजी ने प्रवेश किया। इस यज्ञ में करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी श्रद्धालुगण प्रसाद ग्रहण कर पुनः अपने घर को लौट गए। इसमें महर्षि योगानंद जी, मुख्य यजमान बैजनाथ चौरसिया, विजय कुमार चौरसिया,निरंजन चौरसिया, राजन, नीरज, केशव, लक्ष्मण, श्याम, राकेश अमरजीत, रंजीत, चंदन,रामबाबू,राजेंद्र भगत गणेश, शंभू, छोटू , मुकेश, विकास,संजय, अमरेश, रोहित, अजीत,नंदलाल, बालेश्वर, रामनरेश, चुनचुन,अनिल,बलवंत ,गंगाधर,अरुण, उमेश,रामचंद्र, रामप्रीत, जनार्दन ,कृष्णदेव सहित सभी ग्राम वासियों ने सक्रिय सहयोग दिया।