नया विचार न्यूज़ रोसड़ा /समस्तीपुर – रोसड़ा थाना क्षेत्र के सोनूपुर उत्तर पंचायत के भटोतर वार्ड 10 में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना में एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले रामसागर महतो के पुत्र 22 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।रविवार दोपहर राहुल कुमार अपने घर के आगे दरवाजे पर चापाकल पर नहा रहा था। उसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। बिजली गिरते ही वह मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गया।घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण उसे स्थानीय निजी क्लीनिक ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।मृतक राहुल कुमार इंटर पास कर ग्रेजुएशन की पढ़ाई समस्तीपुर में रहकर कर रहा था। वह छुट्टी पर गांव आया हुआ था। परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं। राहुल के पिता राम सागर महतो दिल्ली में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उसका पढ़ाई में अच्छा रुझान था और वह अपने परिवार की स्थिति सुधारने का सपना देख रहा था।घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शोक-संवेदना प्रकट करने मृतक के घर पहुंचे। बारिश के मौसम में लगातार हो रही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से लोग डरे-सहमे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस। रोसड़ा नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।