भरगामा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को भरगामा प्रशासन ने थाना क्षेत्र के सुकेला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इस अभियान में मजिस्ट्रेट के अलावा एसआई शंभु कुमार झा, थाना पुलिस, सीआरपीएफ व बीएसएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने वाहनों की गहन जांच की. अभियान के दौरान मुख्य मार्ग से गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहन को रोका गया. बाइक की डिक्की खोली व यात्रियों के बैग की तलाशी ली गयी. इस दौरान लोगों से वाहन से संबंधित जरूरी कागजात भी मांगे गये. कई वाहनों को दस्तावेजों की कमी पर चेतावनी देकर छोड़ा गया. थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में सात चेकपोस्ट बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post भरगामा पुलिस ने की वाहनों की जांच appeared first on Naya Vichar.