ग्वालपाड़ा, मधेपुरा.
टेमाभेला पंचायत के कंटाही स्थित ठाकुरवाड़ी परिसर में मंगलवार से तीन दिवसीय भगैत महासम्मेलन की शुरुआत हुई. उद्घाटन सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा से हुआ. रथ पर सवार साधु-संतों एवं हजारों श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली. यात्रा टेमाभेला से शुरू होकर चतरा सुरसर नदी पहुंची. वहां श्रद्धालुओं ने विधिवत जल भरा. फिर वीरगांव, टपरा टोला, कंटाही होते हुये शाम तीन बजे यज्ञशाला पहुंचे.
कलश यात्रा में टेमाभेला, बीरगांव चतरा एवं सुखासन पंचायत से हजार से ज्यादा पुरुष एवं स्त्रीएं शामिल हुये. स्त्रीओं ने पीले वस्त्र पहनकर सिर पर कलश रखा. श्रद्धालुओं की कतार दो किमी तक फैली रही. आयोजन स्थल पर दूर-दराज से आये प्रसिद्ध बाबा एवं पंजियार की महिमा का बखान करेंगे. आयोजक ने कहा कि भगैत धार्मिक एवं सामाजिक शुद्धता का प्रतीक बन रहा है. धर्म जीवन में सुख, शांति एवं सद्भाव लाता है. सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम की भावना से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि हिंदु धर्म से ज्ञान, मुस्लिम धर्म से शक्ति, ईसाई धर्म से प्रेम, बौद्ध धर्म से शांति, जैन धर्म से अहिंसा एवं सिख धर्म से आनंद व पवित्रता को अपनाना जरूरी है.
महासम्मेलन को सफल बनाने में जिला परिषद सदस्य उमाशंकर यादव, प्रमुख ग्वालपाड़ा सरिता कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, टेमाभेला मुखिया विजय कुमार विमल, पूर्व मुखिया सुनील यादव, पूर्व मुखिया इंद्रा कुमारी, चतरा के पूर्व मुखिया जगदीश यादव, सरपंच शेलेन्द्र यादव, समिति सदस्य राधेश्याम ऋषिदेव, पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, ब्रजेश यादव, मुखिया रौशन कुमार, सीता देवी, प्रतिनिधि अरुण शर्मा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रेमलता देवी, समिति सदस्य अजय यादव, समाजसेवी रमण कुमार रंजन, वार्ड सदस्य पिन्टू यादव, पैक्स अध्यक्ष अमोद कुमार मुन्ना सहित तीनों पंचायतों के ग्रामीण जुटे हुये हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ भगैत महासम्मेलन appeared first on Naya Vichar.