बरवाडीह. भाकपा माले पश्चिमी जोन का सम्मेलन हीरोलांग में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता माले की वरीय नेत्री शांति देवी ने की. यहां दिवंगत नेताओं की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि प्रखंड सह-सचिव कृष्णा सिंह एवं पर्यवेक्षक माले जिला कमेटी सदस्य रमेश कुमार शामिल थे. सम्मेलन में जगनारायण सिंह, कल्पू सिंह, महादेव राम, काशी लोहरा, सुदर्शन राम, सहोदरी देवी व उर्मिला देवी ने अपने विचार रखे. उन्होंंने कहा कि माले पूरे देश में गरीबों की आवाज है. प्रखंड के हर गांव में संगठन को मजबूत बनाकर लुटेरे एवं भ्रष्ट लोगों के खिलाफ मजबूत लड़ाई की जरूरत है. पर्यवेक्षक माले नेता रमेश कुमार ने सम्मेलन में शामिल सभी लोगों को एकजुटता बनाये रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर बधाई देते हुए नयी कमेटी की शुभकामना दी. सम्मेलन में सर्वसम्मति से कमेटी की घोषणा की गयी. इसमें किशुन सिंह, सुदर्शन राम, कमलेश सिंह, कल्पू सिंह, जागनारायण सिंह, पार्वती देवी, रूदनी देवी, कलावती देवी, रीना देवी, उर्मिला देवी व सीमा देवी को शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post भाकपा माले का सम्मेलन, एकजुटता का आह्वान appeared first on Naya Vichar.