टिकारी. भाकपा-माले के बैनर तले शनिवार को मऊ थाने के समक्ष पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया और मांग पत्र थाना में सौंपा गया. प्रमुख मांगों में दुष्कर्म के दोषी की अविलंब गिरफ्तारी, मुकदमे का स्पीडी ट्रायल, मऊ की विधवा स्त्री को प्रताड़ित न करने सहित अन्य मुद्दे शामिल थे. प्रदर्शन मऊ पोखरा से शुरू होकर कुरकुट बिगहा स्थित नवनिर्मित थाना भवन पहुंचा. इसमें पीड़ित परिवार, ग्रामीण और गरीब स्त्रीएं बड़ी संख्या में शामिल थीं. पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार, ऐपवा जिला सचिव रीता बर्णवाल, प्रखंड सचिव रवि कुमार और अन्य नेताओं ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. थानाध्यक्ष की मौजूदगी में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन मऊ बाजार होते हुए मऊ भुइटोली स्थित बगीचा में सभा में तब्दील हुआ, जहां पार्टी नेताओं ने केंद्र और राज्य प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post भाकपा-माले ने मऊ थाने पर किया प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.