संवाददाता,पटना कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि बिहार विधानसभा का चुनाव गठबंधन के साथ ही लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि बिना गठबंधन किये बिहार में भाजपा-जदयू को नहीं हराया जा सकता है. कांग्रेस को जो भी सीटें मिले पर पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि सभी अपनी प्रशासन बनाने में जुट जाये.राहुल गांधी सदाकत आश्रम में सोमवार को पार्टी के नेताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि वे समाज में पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, स्त्री और सामान्य वर्ग के गरीबों के बीच पहुंचकर उनको कांग्रेस के साथ जोड़ने का काम करें. मौके पर कृष्णा अल्लावरू, राजेश कुमार , शकील अहमद , मदन मोहन झा.सुनील सिंह, राजेश सिन्हा आदि मौजूद थे़ कार्यक्रम खत्म होते ही मारपीट सदाकत आश्रम में आयोजित पार्टी नेताओं के कार्यक्रम के बाद आश्रम एक बार फिर से मारपीट का आखाड़ा बन गया. राहुल गांधी की सभा में सीट पर बैठने को लेकर उत्पन्न विवाद मारपीट के बाद समाप्त हुआ. जानकारों का कहना है कि रीगा के पूर्व विधायक अमित सिंह टुन्ना और रवि रंजन के बीच कुर्सी को लेकर विवाद हुआ और हॉल के अंदर कहासुनी हुई. जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ दोनों के बीच में हाथापाई होने लगी. डॉ अखिलेश सिंह सहित अन्य नेताओं ने बीचबचाव करके दोनों पक्षों को शांत कराया. अमित टुन्ना ने बताया कि जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ कि एक पॉकेटमार ने उनकी पॉकेट में चोरी की नीयत से हाथ डाला. इसको लेकर उन्होंने चोर को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश की. चार महीने में राज्य का तीसरा दौरा चार महीने में राज्य के अपने तीसरे दौरे पर आए राहुल गांधी ने पटना में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में अपने करीब 40 मिनट लंबे संबोधन में कहा कि संविधान केवल 70 वर्ष पुरानी पुस्तक नहीं है, बल्कि यह हजारों वर्ष पुरानी विचारधारा है, जो बुद्ध के समय से चली आ रही है, कबीर और गुरु नानक के युग से जारी है तथा अंततः इसने बाबा साहेब आंबेडकर को प्रेरित किया. हम किसी को संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं करने देंगे. कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में कई किस्से सुनाए, जिसमें उन्होंने योग्य मेडिकल और इंजीनियरिंग स्नातकों और एक कुशल जूता निर्माता के साथ बातचीत को याद किया, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि इन सभी को ””सिस्टम के कारण”” अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने में कठिनाई हो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post भाजपा-जदयू को बिना गठबंधन किये नहीं हराया जा सकता : राहुल गांधी appeared first on Naya Vichar.