कटिहार झारखंड प्रशासन के स्वास्थ्य मंत्री व कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ इरफान अंसारी शनिवार को कदवा विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी डॉ शकील अहमद खान के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनता उमड़ी. दोनों हाथ उठाकर महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने का संकल्प लिया. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारा मुकाबला भाजपा से है. सभा स्थल पर लोगों ने एक स्वर में कहा कि डॉ शकील खान को ही वोट देंगे. डॉ. अंसारी ने भाजपा और नीतीश कुमार प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि 20 वर्षों तक भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार का केवल शोषण और दोहन किया. आज भाजपा प्रवक्ता कह रहे हैं कि 20 साल का गड्ढा अभी भरा नहीं, एक और मौका चाहिए. यह जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गड्ढे तो 10 दिन में भरे जाते हैं. लेकिन इन्होंने 20 साल तक बिहार को गड्ढे में डाले रखा. इनके मंत्री सातवीं पास होते हैं, कोई कैलिफोर्निया से डिग्री ला रहा है. लेकिन 20 साल का गड्ढा नहीं भर पाये. इस बार जनता बदलाव चाहती है. महागठबंधन की प्रशासन बनेगी और डॉ शकील अहमद खान उसमें एक मज़बूत भूमिका निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post भाजपा पर जमकर बरसे झारखंड के मंत्री, शकील को जीताने की अपील appeared first on Naya Vichar.