नया विचार न्यूज़ पूसा (समस्तीपुर)– पंडित विष्णु नारायण भातखंडे जी की 165वीं जयंती के अवसर पर जगमोहन विद्यापति कॉलेज ऑफ आर्ट एंड टेक्नोलॉजी, ओईंनी द्वारा “संगीतांजलि” का आयोजन डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विद्यापति सभागार में हुआ।
उद्घाटन माननीय मंत्री , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार, श्री महेश्वर हजारी ने किया, जबकि मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) रीता दास रहीं। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, बंगाल और बिहार के प्रख्यात कलाकारों ने शास्त्रीय गायन और वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती जूही कुमारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, डॉ. सुमन कुमार मिश्र और आर.एस. ठाकुर मतवाला शामिल रहे। संयोजक पं. राम नरेश राय व डॉ. वेद प्रकाश आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।