कैलाशपति मिश्रा
हिंदुस्तानीय बाजार में जाली नोट छापने वाले और इसे खपाने वालों के विरुद्ध केंद्रीय एहजेंसी की लगातार कार्रवाई जारी है. बुधवार को इस मामले में भागलपुर और भोजपुर में एनआइ ने छापेमारी की थी. गुरुवार को इस कड़ी में राजस्व खूफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने हिंदुस्तानीय मुद्रा को छापने में उपयोग आने वाले कागज के जैसे ही हाई सिक्योरिटी कागज की खेप मंगवाने वाले आरोपी मो. जिशान बदर को गिरफ्तार किया.
टीम ने इस आरोपी को खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ के बाद उन्हें स्थानीय गोगरी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.यहां से इसे जेल भेज दिया जाएगा.इस पर राष्ट्र विरोधी गतिविधि के तहत नकली नोट बनाने वाले कागज की तस्करी समेत अन्य संगीन आरोपों से जुड़ी धाराओं में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.इस मामले की जांच डीआरआइ कर रही है.
सिंगापुर से नोट छापने वाले कागज का किया था आयात
सूत्रों का कहना है कि इसी वर्ष 24 जनवरी को मो. जिशान बदर ने सिंगापुर से हिंदुस्तानीय नोट छापने वाले कागज का आयात किया था, इस हाई-सिक्योरिटी कागज की खेप को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगवाया गया था, जिसे डीआरआइ ने कस्टम विभाग के अधिकारियों के सहयोग से जब्त कर लिया.इसे कूरियर से मो. जिशान के पते पर गोगरी थाना के राटन गांव में मंगवाने की योजना थी.इन कागजों को कार्यालय कागज के नाम पर मंगवाया गया था.
कागज पर आरबीआइ लिखा था
बरामद कागज पर आरबीआइ लिखा पतला महीन सिल्वर धागा भी लगा हुआ था. इन कागजों का उपयोग नकली नोटों की छपाई में करने की तैयारी थी. हालांकि अब तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि इन नोटों की छपाई गोगरी थाना क्षेत्र में किसी गुप्त स्थान पर होनी थी या सीमा पार ले जाकर छपवाने की योजना थी.
जांच में यह बात भी सामने आई है कि ए4 आकार के इन हाई सिक्योरिटी कागजों की एक खेप को पहले भी मो. जिशान अपने पते पर गोगरी मंगवा चुका है.इसी मामले की तफ्तीश के क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया है.इस सिंडिकेट में जुड़े तमाम लोगों को गिरफ्तार करने पर केंद्रीय जांच एजेंसी खासतौर से फोकस कर रही है.साथ ही इसमें कोई आतंकी कनेक्शन है या नहीं, इसकी जांच भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें… पाकिस्तानी एजेंट से भागलपुर के इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सामने आया कनेक्शन, जाली नोट के साथ गिरफ्तार
The post हिंदुस्तानीय जाली नोट छापने के लिए इस देश से आता था कागज, डीआरआइ ने किया गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.