महाविद्यालय में जयंती समारोह
नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : हिंदुस्तान और हिंदुस्तानीयता के गौरव शिखर थे गोस्वामी तुलसीदास और प्रेमचंद। उक्त बातें प्रखंड स्थित केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन में गुरुवार को आयोजित गोस्वामी तुलसीदास एवं प्रेमचंद जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा,प्रो.अवधेश कुमार झा,प्रो. जनार्दन चौधरी, डॉ. गगनदेव चौधरी, डॉ.
उषा कुमारी, प्रो. शेखर प्रसाद चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार झा ने स्पष्ट किया कि यदि आज भी हिंदुस्तान के युवा और युवती दशरथ और कौशल्या बन जायें तो आछ भी घर घर में राम और कृष्ण का अवतार हो सकता है। उन्होंने रामचरितमानस को हिंदुस्तान की आत्मा बताया। प्रो. झा ने स्पष्ट किया कि जब तक न्यायालय में पति-पत्नी के तलाक का मामला और भाइयों के बीच मुकदमेबाजी चलती रहेगी तथा देश में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार व्याप्त रहेगा, तब तक गोस्वामी तुलसीदास और प्रेमचंद प्रासंगिक बने रहेंगे। मंगलाचरण प्रो. शेखर प्रसाद चौधरी ने किया।हिंदी विभाग के तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.विपिन कुमार झा की अध्यक्षता तथा प्रो. शेखर प्रसाद चौधरी एवं प्रो.हरेकृष्ण चौधरी के संचालन में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो .जनार्दन चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रो .अवधेश कुमार झा एवं डॉ. गगनदेव चौधरी, विभागाध्यक्ष डॉ. उषा कुमारी,डॉ.शर्देनन्दु कुमार झा, डॉ.एस.एन. झा,डॉ. भरत राय,डॉ.सुवंश कुमार चौधरी,प्रो. पवन कुमार चौधरी, कांति कुमारी, पूजा कुमारी, कामिनी कुमारी आदि ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा ने तुलसी दास और प्रेमचंद के महान आदर्श को जीवन में उतारने का आह्वान किया।मौके पर प्रो.नीलमणि झा,प्रो.अभय नाथ ठाकुर,प्रो अनिल कुमार झा, मनोज कुमार झा,डॉ चंद्रशेखर झा, डॉ. शोभा कांत झा,प्रो.सतीश कुमार झा,प्रो.रंजन कुमार राय, डॉ .मुन्नी कुमारी, डॉ. किरण कुमारी,प्रो. विभा कुमारी,प्रो .आभा कुमारी,प्रो. सुधीर कुमार सिंह, अमरकांत ईश्वर, मुकुंद कुमार, बबलू कुमार, राम विनय झा सहित अधिकांश महाविद्यालयकर्मी तथा छात्र –छात्राएं मौजूद थीं।