नया विचार मोरवा । हिंदुस्तान के महान समाजसेवी संत थे बाबा गाडगे महाराज। उक्त बातें कहीं बाबा गाडगे महाराज की जयंती को संबोधित करते हुए बाबा गाडगे आश्रम के संचालक प्रशांत देशमुख ने। श्री देशमुख ने स्पष्ट किया की दलित जाति धोबी कल में जन्म लेने वाले बाबा घाट के महाराज ने जन सहयोग एवं प्रशासन के द्वारा संपूर्ण देश में सवा सौ से अधिक समाज सेवी संस्थाओं की स्थापना की । तथा 80 से अधिक विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की स्थापना की। बाबा गाडगे महाराज द्वारा स्थापित मुंबई सहित देश के विभिन्न भागों स्थापित गाडगे आश्रम में हजारों लाखों गरीब बीमारों को निशुल्क भोजन एवं सहायता की जा रही है। वक्ताओं ने ऐसे महान संत को हिंदुस्तान रत्न देने की मांग की। प्रो ए के झा,मुन्ना शर्मा,अनिल कुमार राय, राजेश्वर राय, राकेश कुमार चौधरी, राजेश कुमार चौधरी आदि ने जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित किया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

10/08/2025