PAKISTANI PILOT: हिंदुस्तान-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी समाचार सामने आई है. हिंदुस्तानीय सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 पाकिस्तानी पायलट को भी कथित तौर पर गिरफ्त में ले लिया है. सूत्रों के अनुसार, ये पायलट पाकिस्तानी वायुसेना के JF-17 लड़ाकू विमान के पायलट है. इन लड़ाकू विमान को हिंदुस्तानीय सैन्य ने सूझबूझ के साथ मार गिराया था. बताया जा रहा है कि एक पायलट को जैसलमेर और दूसरे को अखनूर से गिरफ्त में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इन JF-17 लड़ाकू विमान के पायलट को एक सीक्रेट जगह पर ले जाया गया है. जहां उससे हिंदुस्तानीय सैन्य के अधिकारी पूछताछ कर रहे है. हिंदुस्तानीय अधिकारियों ने फिलहाल पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन माना यह जा रहा है कि वे पाकिस्तानी वायुसेना का अधिकारी भी हो सकते हैं.
पाक के इन 9 शहरों में हुई भयंकर तबाही
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी तेज कर दी थी जिसके बाद हिंदुस्तान ने ठोस जवाब देते हुए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण नौ शहरों में एक के बाद एक मिसाइलों और ड्रोन की बौछार कर दी. देर शाम हुए हमलों के बाद सीडीएस के नेतृत्व में तीनों हिंदुस्तानीय सेनाओं के प्रमुखों की आपात बैठक हुई.जिसमें हिंदुस्तान की सुरक्षा को लेकर बात हुई.फिलहाल हिंदुस्तानीय सेनाओं की तरफ से छुट्टियां स्थगित कर दी गईं हैं.
The post हिंदुस्तान ने पकड़े 2 पाकिस्तानी पायलट, JF-17 लड़ाकू विमान लेकर घुसे थे हिंदुस्तान appeared first on Naya Vichar.