India Pakistan War: पाकिस्तान एक बार फिर अपने नापाक मंसूबे में विफल हो गया है. गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर समेत कई जगहों पर पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. दुश्मनों के हमलों को हिंदुस्तान के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया. एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की आठों मिसाइलों को मार गिराया. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास की रणनीति की तरह जम्मू क्षेत्र में गोले दागे गए.
पाकिस्तान की ओर से मिसाइलों को सतवारी (जम्मू हवाई अड्डा), सांबा, आरएस पुरा और अरनिया समेत प्रमुख स्थानों को लक्षित करके दागा गया था. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना हमास जैसे आतंकवादी संगठन के तरीके से काम कर रही है. हिंदुस्तान की पश्चिमी सीमा की ओर भी दुश्मनों के ड्रोन ने हमले की कोशिश की थी, हालांकि सेना ने इसे भी ढेर कर दिया.
#WATCH | Pakistani drones intercepted by Indian air defence in Jaisalmer. Explosions can be heard, and flashes in the sky can be seen.
(Editors note: Background conversation is of ANI reporters witnessing live interception of Pakistani drones by Indian Air Defence ) pic.twitter.com/Ca1vpmNtjV
— ANI (@ANI) May 8, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवाई अड्डे के परिसर के बाहर एक ड्रोन को गिरते देखा गया. जम्मू शहर के निवासी अपनी बालकनियों से हवाई गतिविधि को देखने के लिए खड़े देखे गए. जन संपर्क अधिकारी (रक्षा-जम्मू) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया “आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया.”
पाकिस्तान के दो जेएफ-17 और एक एफ-16 विमान को मार गिराया
हिंदुस्तानीय सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया है. ये विमान हिंदुस्तानीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, हिंदुस्तानीय सेना और इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के तीनों लड़ाकू विमानों को ढेर कर दिया.
The post हिंदुस्तान ने फिर विफल किया PAK के नापाक मंसूबे, सेना ने मिट्टी में मिला दी दुश्मन की आठों मिसाइल, देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.