सोनो. प्रखंड अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के बजराडीह मटिहाना चौक पर शनिवार को हिंदुस्तान गैस एजेंसी के मालिक महुगांय बानाडीह निवासी विकास कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि वाहन के साइड को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की गयी. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में इलाज के लिए लाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु जमुई जाने की सलाह दी गयी. घायल विकास ने बताया कि उनके एजेंसी के गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन के चालक के साथ विवाह समारोह के एक वाहन से साइड को लेकर कहा सुनी हो गयी. इस दौरान वाहन में मौजूद चालक और उनके बेटे के साथ भी मारपीट की गयी. सूचना मिलने पर जब वे खुद मौके पर पहुंचे तो 20 से 25 की संख्या में लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और मारपीट करने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हिंदुस्तान रसोई गैस एजेंसी मालिक के साथ मारपीट appeared first on Naya Vichar.