नया विचार सरायरंजन : थाना क्षेत्र के मनिका बुजुर्ग में रविवार की शाम एक किसान के घर में अचानक आग लग गई। इस अगलगी में किस बतहु महतो के फूस के घर में रखे अन्न, वस्त्र, वर्तन एवं उपस्कर समेत करीब डेढ़ लाख मूल्य के सामान जल गए। वहीं बगल के जीबू महतो के घर को भी आंशिक क्षति पहुंची। यह अगलगी बिजली की शार्ट सर्किट से हुई। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता कर मशीन स्टार्ट नहीं होने से अग्निपीड़ित को उसका लाभ नहीं मिल पाया।