नया विचार मोरवा। प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में लोगों द्वारा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार की अहले सुबह प्रखंड के उत्तरी छोर चकपहाड़ पंचायत से लेकर मध्य क्षेत्र निकस पुर पंचायत सहित दक्षिणी छोर धर्म पुर बांदे पंचायत तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। बावजूद किसी प्रकार की कोई क्षति की सूचना नहीं मिली है।