संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में बाढ़ की स्थिति और भी खराब इसलिए हुई, क्योंकि पड़ोसी देश भूटान से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा गया. उन्होंने इस आपदा को ‘मानव-निर्मित’ बताया. सुश्री बनर्जी के अनुसार, जैसे दक्षिण बंगाल में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बांधों से पानी छोड़ने से बाढ़ की स्थिति बनी, वैसे ही भूटान की ओर से पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर बंगाल में यह संकट पैदा हुआ. मुख्यमंत्री ने डीवीसी पर पानी को ‘अनियंत्रित’ रूप से छोड़ने का आरोप लगाया, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के दक्षिणी हिस्सों में नदियां उफान पर हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर बंगाल में शनिवार रात से रविवार सुबह तक 12 घंटे में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि डीवीसी अपनी इच्छानुसार पानी छोड़ रहा है. मैथन और पंचेत बांधों से गाद निकालने का काम न होने से उनकी जल धारण क्षमता में काफी कमी आयी है. डीवीसी झारखंड को बाढ़ से बचाने के लिए ऐसा कर रहा है और बंगाल इसका खमियाजा भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन ने उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे पर्यटकों को वापस लाने के लिए 45 बसों की व्यवस्था की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post भूटान से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति हुई और खराब : ममता appeared first on Naya Vichar.