Pawan Singh News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर चल रही नेतृत्वक अटकलों पर अब उन्होंने खुद विराम लगा दिया है. पवन सिंह ने अपने भोजपुरी समाज को स्पष्ट किया कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी नहीं जॉइन किया था. अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया.
पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया ऐलान
पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.”
बीते दिनों बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ पवन सिंह की मुलाकातों के बाद चर्चा तेज हो गई थी कि इस बार वह चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. लेकिन अब उनके खुद के बयान ने सभी अटकलों को खारिज कर दिया है.
पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद सुर्खियों में
इसी बीच, पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. उनका यह निजी और कानूनी टकराव पिछले काफी समय से चर्चा में है. हाल ही में ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, चुनावी मोर्चे पर पवन सिंह ने खुद को पूरी तरह से निष्क्रिय रखते हुए अपने नेतृत्वक इरादों को साफ कर दिया है.
Also Read: ‘सन ऑफ मल्लाह’ का सियासी सागर उफान पर, RJD को दे दी अल्टीमेटम! जानिए मुकेश सहनी की नाराजगी की वजह
The post भोजपुरी सिंगर पवन सिंह नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पत्नी ज्योति से विवादों के बीच पावरस्टार का बड़ा ऐलान appeared first on Naya Vichar.