Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर छपरा सीट पर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था. अब राजद ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को उम्मीदवार घोषित कर स्थिति स्पष्ट कर दी है. इस बार वह RJD पार्टी की ओर से छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगी। राजद के इस कदम से स्थानीय नेतृत्वक परिदृश्य में नई हलचल देखने को मिल रही है.
भाजपा ने बदली रणनीति, टिकट कटने पर बगावत
छपरा विधानसभा सीट पर भाजपा का पिछले कई सालों से दबदबा रहा है. वर्तमान विधायक डॉ. सीएन गुप्ता लगातार दो कार्यकाल से जीतते रहे हैं. इस बार BJP ने उन्हें टिकट नहीं दिया और छोटी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया.
पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने भाजपा से टिकट कटने के बाद बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. बुधवार को उन्होंने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया, जिससे स्थानीय नेतृत्व में हलचल मच गई. राखी गुप्ता लंबे समय से छपरा विधानसभा सीट पर सक्रिय रही हैं और पार्टी संगठन के संपर्क में रही हैं. नेतृत्वक विश्लेषकों के अनुसार भाजपा का यह रणनीतिक बदलाव चुनावी समीकरणों पर असर डाल सकता है.
सामाजिक समीकरणों का महत्व
छपरा में यादव, राजपूत, ब्राह्मण, बनिया और मुस्लिम समुदाय के मतदाता बड़ी संख्या में हैं. इस बार चंदा देवी और छोटी कुमारी के बीच मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है.
नेतृत्वक जानकारों का मानना है कि जातीय और सामाजिक समीकरण इस चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएंगे. जब निर्दलीय उम्मीदवार राखी गुप्ता भी मैदान में हैं, तो BJP और RJD दोनों के लिए चुनौती और बढ़ सकती है.
Also Read: महागठबंधन से बाहर हुए पशुपति, अब इस पार्टी के साथ बचाएंगे RLJP की डूबती नैया
The post भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को RJD ने दिया टिकट, जानें कहां से लड़ेंगी चुनाव appeared first on Naya Vichar.