Jharkhand Politics: मंईयां सम्मान योजना के बहाने हिंदुस्तानीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड प्रशासन पर बड़ा हमला बोल दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि मंईयां योजना से यह प्रशासन हांफने लगी है. कभी भी प्रशासन वेंटिलेटर पर जा सकती है. उन्होंने कहा कि हर महीने की 11 तारीख को बहन-बेटियों के बैंक अकाउंट में 2500 रुपए भेजने में प्रशासन विफल हो चुकी है. 5 किस्तें देने के बाद ही प्रशासन हांफने लगी है.
‘अबुआ दिशुम दिकू राज’ स्थापित करना चाहती है प्रशासन – भाजपा
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में ‘अबुआ दिशुम अबुआ राज’ नहीं, ‘अबुआ दिशुम दिकू राज’ स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की लोकप्रिय नियोजन एवं स्थानीय नीति को निरस्त करके बगैर नीति बनाये बाहरी लोगों को नौकरियां बेची जा रहीं हैं. उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई अपनी ब्रांडिंग पर खर्च करने का भी आरोप लगाया.
‘मुख्यमंत्री का चेहरा चमकाने के लिए पानी की तरह बहाये जा रहे पैसे’
रमाकांत महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा चमकाने के लिए प्रशासनी पैसे विज्ञापन पर पानी की तरह बहाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ढिंढोरा पीट रही है कि वह झारखंडी युवाओं को नौकरियां बांट रही है, लेकिन यह सत्य नहीं है. सत्य से परे है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 5 सालों में जेएसएससी और प्रशासनी संस्थाओं के द्वारा जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं, उनमें से 75 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी झारखंड राज्य से बाहर के हैं.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नियुक्तियों में जमकर हुई है धांधली – रमाकांत महतो
रमाकांत महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन प्रशासन ने जितनी भी नियुक्तियां की हैं, सभी में जमकर धांधली हुई है. प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. कई विवाद हुए. जेएसएससी चेयरमैन को इस्तीफा देना पड़ा. मामला हाईकोर्ट पहुंचा. उन्होंने प्रशासन पर कोर्ट की अवहेलना करने का भी आरोप लगाया.
जेपीएससी परीक्षा में भी हुई धांधली – भाजपा
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रशासन ने बाहरी लोगों को नौकरियां बेचीं हैं. शिक्षकों की नियुक्ति हो या लैब टेक्नीशियन की, नगर विकास, आवास विभाग या फिर अन्य विभाग की, हर मामले में प्रशासन के संरक्षण में धांधली हुई. यहां तक कि जेपीएससी परीक्षा भी अछूती नहीं रही. परीक्षा केंद्रों में खुलकर धांधली हुई.
इसे भी पढ़ें
19 फरवरी को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, ओला वृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी
गिरिडीह के जंगल से मिला विस्फोटकों का जखीरा, बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे नक्सली
Weather Alert: झारखंड के 3 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का अलर्ट
The post मंईयां योजना से हांफ रही प्रशासन, भाजपा ने प्रशासन को भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर घेरा appeared first on Naya Vichar.