रांची : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट है. जिन लोगों ने गलत तरीके से इस योजना का लाभ लिया है उन्हें पूरी राशि लौटानी होगी. प्रशासन यह निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है. बीते कुछ महीनों से सभी जिलों में सत्यापन का कार्य चल रहा है. इस दौरान पता चला कि कई स्त्रीएं जो पेंशनधारी हैं या फिर जिनके पति किसी प्रशासनी नौकरी में हैं उन घरों की स्त्रीएं भी इसका लाभ ले रही है.
गलती तरीके से लाभ लेने वालों की होगी सूची तैयार
प्रशासन के निर्देश के बाद अब इन लोगों से पैसों की वसूली की जाएगी. ऐसे स्त्रीओं की सूची प्रखंडवार तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है. झारखंड के सभी जिलों में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की गहनता से जांच की जा रही है. हर जिले में अभी भौतिक सत्यापन का कार्य जोरशोर से चल रहा है. दरअसल आधार कार्ड से बैंक खाते का लिंक होने के बाद दोहरा लाभ लेने वालों स्त्रीओं के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है.
Also Read: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के देंगे अपने 4 माह का वेतन
पहले भी आ चुकी है मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े की समाचारें
इससे पहले भी मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर कई सूचना सामने आ चुकी है. मार्च के महीने में रांची के तमाड़ प्रखंड में 112 स्त्री लाभुकों के पैसे एक ही व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर होने का मामला सामने आया था. आरोपी का नाम कार्तिक पातर था, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था. जांच में पता चला था कि उसका भाई एक प्रज्ञा केंद्र का संचालक है, जिनकी मदद से उसने इस स्पोर्ट्स को अंजाम दिया था. इसका बंगाल के लोगों द्वारा भी फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ लेने की समाचारें आयी थी. इन सभी मामलों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है.
Also Read: बोकारो के चार भाइयों ने परती और बंजर भूमि पर बिखेरी हरियाली, बृहद पैमाने पर खेती के लिए पटवन सुविधा की मांग
The post मंईयां सम्मान योजना पर बड़ा अपडेट, इन स्त्रीओं को लौटानी होगी पूरी राशि appeared first on Naya Vichar.