नया विचार समस्तीपुर– :समस्तीपुर मंडल कारा में बंद कैदी की बिगड़ी तबियत ।इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती ।समस्तीपुर मंडल कारा में बंद कैदी 11 महीने पूर्व 302 कांड में बंद है । कैदी की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी पांचू राम के 22 वर्षीय पुत्र रामेश्वर कुमार के रूप में हुई है । बताया जाता है कि कैदी अप्रैल 2024 से से जेल में बंद है आज सुबह में अचानक वेहोश हो गया ,तबीयत अचानक बिगड़ से उसे जेल में ही ईसीजी कराया गया जंहा स्तिति ठीक नही होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया हैं जंहा डॉक्टर निर्मल चौधरी के देख रेख में इलाज जारी है ।डॉक्टर निर्मल चौधरी का बताना है कि या मॉडल कार से आया हुआ धमाका मरीज है हृदय में संक्रमण पाया गया है दवा दी जा रही है लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर है ।वही जेल सुपरिटेंडेंट समस्तीपुर प्रशान्त ओझा का बताना है कि सुवह में मंडल कारा में बंद कैदी बेहोश हो गया था ।जेल में ही ईसीजी कराया गया था लेकिन स्तिति कंट्रोल में नही था तो उसे सदर अस्पताल भेजा गया है । जंहा सदर अस्पताल में वो इलाजरत है कैदी की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के पांचू राम के 22 वर्षीय पुत्र रामेश्वर कुमार है उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है ।यह मंडल कारा में 11 महीने से बंद है 2024 के अप्रैल महीने में 302 के मामले में यह बंद है ।