जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी काशीटांड के चौकीदार टोला और मुखिया टोला पहुंचे. यहाँ दो असमय मौतों ने पूरे गांव को गहरे शोक में डूबो दिया है. उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली, वह तुरंत गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की. मंत्री ने कहा यह मेरे लिए पीड़ा का क्षण है. मुझे समय रहते सूचना मिल जाती, तो शायद मैं उन्हें बचा लेता. बताया कि चौकीदार टोला की होलोदी मरांडी, जो नलिन बेसरा की माता थीं, अपने पीछे दो बेटे और चार बेटियों को छोड़ गयीं. वहीं मुखिया टोला के सनातन बेसरा की भी मृत्यु हो गई. वे अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ गए. मंत्री ने मौके पर उपस्थित बीडीओ से बात कर तुरंत आंबेडकर आवास, खाद्य सामग्री और अन्य प्रशासनी योजनाओं का लाभों शीघ्र दिलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने दोनों परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की. मौके पर नागेश्वर मंडल, मनोज बेसरा, परिमल बेसरा, देवीलाल मरांडी, अभिसन बेसरा, नलिन बेसरा, हीरा लाल बेसरा, शेफाली बेसरा, अलीमा बेसरा, बबिता बेसरा, सविता बेसरा, जलसिंह बेसरा सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मंत्री ने मृतक के परिजनों को किया आर्थिक सहयोग appeared first on Naya Vichar.