नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग महेश्वर हजारी द्वारा कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया । उनके द्वारा जिन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया उनमें प्रमुख रूप से वीर सिंहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में पक्की सड़क से ब्रह्म स्थान जाने वाली सड़क में वॉटरवेज बांध तक पीसीसी कार्य, कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के झहुरी ग्राम वार्ड 13 में पक्की सड़क से कुर्मी टाल होते हुए वाला जी नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज के गेट तक पीसीसी कार्य ,कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के झुहरी ग्राम में वार्ड नंबर 13 में अवस्थित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कार्य, कल्याणपुर प्रखंड के हजपुरवा पंचायत में मदनपुर ग्राम के वार्ड नंबर 3 में नवल सिंह पोखर की तरफ से सड़क पर सुरक्षा का दीवार का निर्माण कार्य, हजपुरवा पंचायत के बख्तियारपुर ग्राम में श्री तपेश्वर राय के घर से उपेंद्र ठाकुर के घर तक पीसीसी कार्य , हजपुरवा पंचायत के बख्तियारपुर ग्राम में उपेंद्र ठाकुर के घर से उच्च मध्य विद्यालय तक पीसीसी कार्य, माली नगर पंचायत के बरगामा ग्राम वार्ड नंबर 9 मौजे ठाकुर के बथान से अवधेश ठाकुर के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, माली नगर पंचायत के बरगामा वार्ड नंबर 5 में अवधेश ठाकुर के घर से तातारी ठाकुर के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, गौरायी पंचायत अंतर्गत गौरी ग्राम वार्ड नंबर 3 में शिव मंदिर से राम जानकी मंदिर तक पीसीसी कार्य प्रमुख शामिल हैं।