बेगूसराय. जिले के मंदिर में भी अब लोग सुरक्षित नहीं है. आज जिला मुख्यालय के काली स्थान में पूजा करने आई एक स्त्री के पर्स से स्त्री चोर ने 46 हजार 500 रुपए की चोरी कर ली. हालांकि काली मंदिर में स्त्री से चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक स्त्री काली मंदिर के अंदर पूजा करने पहुंची है, जहां वह पुजारी को प्रसाद दे रही है. इसी दौरान पीली साड़ी पहने एक स्त्री पीछे से पूजा कर रही स्त्री के नजदीक आ गई और उसके पर्स का चैन खोलकर उसमें रखा रुपया निकल लिया.
स्त्री चोर ने घटना को दिया अंजाम
इस संबंध में समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित सांखमोहन निवासी नीरज कुमार की पत्नी सुमन कुमारी ने बताया कि वह पति के साथ शिशु को डॉक्टर से दिखाने के लिए बेगूसराय आई थी. डॉक्टर के यहां नंबर लगाई तो दो घंटा लेट था. जिसके कारण वह काली मंदिर में पूजा करने पहुंची. वह मंदिर के अंदर पूजा करने गई थी, तभी स्त्री चोर ने उसके पर्स से चोरी कर ली. पूजा करके बाहर निकलने के दौरान उसने अपने पर्स का चैन खुला देखा, चेक किया तो उससे रुपया गायब था. सूचना मिलते ही मंदिर प्रबंधन ने जब सीसीटीवी की जांच की तो सीसीटीवी में पूरी घटना सामने आई है. इसके बाद नगर थाना में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मंदिर में पूजा करने आयी स्त्री के पर्स से 46 हजार 500 रुपये की चोरी appeared first on Naya Vichar.