Machar Bhagane Ke Upay: जैसे ही गर्मियों का मौसम दस्तक देता है, घर और आसपास मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगता है. खास बात यह है कि अगर मच्छरों के काटने पर ध्यान नहीं दिए, तो यह गंभीर बीमारी बन सकती है. मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी कई घातक स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं. अक्सर जब लोग मच्छरों के काटने और भिनभिनाहट से परेशान होते हैं, तो बाजारों में मिलने वाले कॉइल और केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इन चीजों का इस्तेमाल आपके स्वास्थ्य के लिए और भी हानिकारक साबित होता है. ऐसे में अगर आप भी मच्छरों के काटने से परेशान हैं, तो घर पर देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर घरेलू उपाय अपना सकते हैं, जिसका इस्तेमाल करने से आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर भी नहीं पड़ता. मच्छर भगाने का यह किफायती तरीका आपकी शरीर को सुरक्षित रखने में मदद करेगा.
- मच्छरों को दूर भगाने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह काफी कारगर उपाय माना जाता है. इसकी खुशबू मच्छरों को रास नहीं आती है. ऐसे में आप कपूर की एक टिकिया को कमरे में जलाकर रख दें और उसके धुएं को कमरे में फैल जाने दें. नियमित तौर पर सोने से पहले कपूर को जलाकर रखेंगे, तो यह मच्छर को आपके आसपास भी नहीं भटकने देगा.
यह भी पढ़ें- Health Tips: फलों का राजा ही नहीं, इसके पत्ते भी हैं सेहत के लिए कमाल
- सिरका यानी विनेगर मच्छरों को दूर भगाने के लिए बहुत ही अच्छा उपाय है. इसे आप पानी में मिला कर स्प्रे बना सकते हैं या फिर सिरके को कटोरी में करके कमरे में रख सकते हैं.
- लैवेंडर की खुशबू बहुत मनमोहक लगती है. लेकिन इसकी खुशबू से मच्छर कोसो दूर भागते हैं. ऐसे में अगर आप मच्छर के काटने से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके ऑयल को पानी में मिलकर घर बैठे एक स्प्रे तैयार कर लें. फिर इसे सोने से पहले अपने आस पास छिड़क दें.
इन चीजों का रखें खास ख्याल
- घर के आस पास पानी जमा होने न दें.
- घर के उन दरवाजों और खिड़कियों को बंद करके रखें.
- घर में स्वच्छता और साफ सफाई का खास ख्याल रखें.
- घर के बाथरूम का नियमित रूप से साफ सफाई करते रहें.
यह भी पढ़ें- Juice Benefits: सुबह की शुरुआत करें इस जादुई जूस से, सेहत में आएगा जबरदस्त बदलाव
The post मच्छरों के काटने से हो गए हैं तंग? तो अपनाएं ये देसी जुगाड़, सोएं चैन की नींद appeared first on Naya Vichar.