मझौलिया : थाना क्षेत्र के लालसरैया चौक स्थित एनएच-727 बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर देर रात एक ब्लोरो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. घायल की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के सतभीड़वा वार्ड संख्या 13 निवासी स्वर्गीय प्रसाद पटेल के 40 वर्षीय पुत्र बासुदेव पटेल के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लोरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार को बचने का मौका तक नहीं मिला. टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया घायल व्यक्ति का इलाज जीएमसीएच में जारी है. इधर, जब घायल को रेफर कर जीएमसीएच भेजने की तैयारी की जा रही थी, तो ग्रामीणों ने बताया कि एम्बुलेंस स्टार्ट न होने के कारण उसे कई मिनट तक धक्का मारकर चालू करना पड़ा. दर्जनों ग्रामीणों ने मिलकर एम्बुलेंस को किसी तरह चालू किया, तब तक परिजन घायल को निजी सवारी से बेतिया प्रशासनी अस्पताल में भेजा जा चुका था, अस्पताल भेजा जा सका था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मझौलिया में एम्बुलेंस बनी धक्का मार, घायल मरीज के परिजन परेशान appeared first on Naya Vichar.